शादी की खुशी लौटते वक्त मौत बन गई: बाइक टकराई, भतीजा गया, सुबह चाचा भी नहीं रहा

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2025 09:17 PM

nephew dies in crash uncle succumbs to shock  two funerals in 12 hours

करबल्ला चांद टोला (कासिम बाजार थाना क्षेत्र) में सोमवार देर रात एक  बाइक टक्कर ने पूरे गांव को मातम में डुबो दिया।

Munger bike accident: करबल्ला चांद टोला (कासिम बाजार थाना क्षेत्र) में सोमवार देर रात एक  बाइक टक्कर ने पूरे गांव को मातम में डुबो दिया। शादी समारोह से घर लौट रहा 25 साल का अमरजीत कुमार उर्फ मीरो की बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार सेना के जवान मिथुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अमरजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। खेती-मजदूरी करने वाला ये परिवार अभी भतीजे की लाश से लिपटकर रो रहा था कि मंगलवार सुबह एक और सदमा लग गया। अमरजीत के चाचा 65 साल के अरुण महतो को जब भतीजे की मौत की खबर मिली तो वे सहन नहीं कर पाए। अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई। डॉक्टर कुछ कर पाते, उससे पहले ही वे चल बसे।

मंगलवार दोपहर गांव में एक साथ दो अर्थियां सजीं। एक 25 साल के जवान बेटे की, दूसरी 65 साल के बुजुर्ग चाचा की। दोनों शवों को कंधा देने पूरा गांव उमड़ पड़ा। चाचा की पत्नी, चार बेटे और बेटी बेसुध होकर शव से लिपटे रहे। एक ही घर से 12 घंटे के अंदर दो जनाजे निकलने का दृश्य देखकर हर आंख नम हो गई।

परिजनों ने बताया कि अमरजीत बहुत हंसमुख था और घर की जिम्मेदारी संभालने लगा था। अब एक साथ दो लाशें आने से पूरा परिवार टूट चुका है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया और मामला दर्ज कर लिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!