Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2025 04:56 PM

Weather Alert: पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी एसडीओ, डीसीएलआर और सीओ निर्देश दिया है कि संभावित शीतलहर और पाला से बचाव के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार तैयारी करें। साथ ही रैन बसेरों, अस्थायी शेल्टर्स, अलाव की व्यवस्था...
Weather Alert: दिसंबर की शुरूआत होते ही बिहार में ठंड (Bihar Weather) का असर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में राजधानी पटना में अगले 2 से 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों के बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी एसडीओ, डीसीएलआर और सीओ निर्देश दिया है कि संभावित शीतलहर और पाला से बचाव के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार तैयारी करें। साथ ही रैन बसेरों, अस्थायी शेल्टर्स, अलाव की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। जिला प्रशासन के लोगों से सुबह और रात में ठंड अधिक होने के कारण सावधानी बरतने की अपील की है। खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें- Weather : 3,4,5,6 और 7 दिसंबर को तापमान में होगी भारी गिरावट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
कड़ाके की ठंड और कोल्ड वेव का अलर्ट
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से आगामी चार से पांच दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। विभाग के अनुसार, इस बार दिसंबर पिछले वर्ष की तुलना में अधिक ठंडा रहेगा और लोगों को कड़ाके की ठंड और कोल्ड वेव (Cold Wave Warning) का सामना करना पड़ सकता है।