Edited By Harman, Updated: 21 Jan, 2025 03:25 PM
बिहार के हाजीपुर में आज यानी मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। वहीं इस हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। परिजनों में चीख पुकार मच गई।
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में आज यानी मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। वहीं इस हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। परिजनों में चीख पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक की है। मृतकों की पहचान शंकर पासवान और बैजू पासवान के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है दोनों भाई किसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी इसी दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक पर तेज रफ्तार अनियंत्रित तेल टैंकर ने दोनों को कुचल दिया। जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना के बाद लोगों ने आक्रोशित हो सड़क जाम कर दिया।
इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाया। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।