Edited By Ramanjot, Updated: 14 Aug, 2025 11:58 AM

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मीरपुर भुआल गांव के समीप पानी से भरे खड्ड में डूबकर ललन मांझी के पुत्र रोहित कुमार(12) की मौत हो गई। वहीं हेमतपुर गांव निवासी शशि प्रकाश का पुत्र शिवा कुमार (08) खेलने के दौरान अपने घर में बने शौचालय की टंकी में...
Chhapra News: बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबकर एक किशोर और एक बच्चे की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मीरपुर भुआल गांव के समीप पानी से भरे खड्ड में डूबकर ललन मांझी के पुत्र रोहित कुमार(12) की मौत हो गई। वहीं हेमतपुर गांव निवासी शशि प्रकाश का पुत्र शिवा कुमार (08) खेलने के दौरान अपने घर में बने शौचालय की टंकी में गिर गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे टंकी से निकालकर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।