Edited By Harman, Updated: 18 Jan, 2025 06:03 PM
बिहार के बगहा में वन्य जीवों ने आतंक मचाया हुआ है। दरअसल आज यानी शनिवार को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकले एक भालू ने खेत में काम कर रहे किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोग भय का माहौल है।
बगहा: बिहार के बगहा में वन्य जीवों ने आतंक मचाया हुआ है। दरअसल आज यानी शनिवार को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकले एक भालू ने खेत में काम कर रहे किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भय का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान की पहचान गोबरहिया थाना क्षेत्र के सेरवा दोन निवासी परमेश्वर महतो के रूप में हुई है। किसान सुबह खेत में गन्ना काट रहे थे। इसी दौरान एक भालू ने उनपर एकदम से हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ पर गंभीर चोट आई। भालू के हमले से जख्मी हुए किसान ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। किसी तरह भालू को भगाया और किसान की जान बचाई। इसके बाद घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल किसान खतरे से बाहर है।