Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Jan, 2025 02:53 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनता से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने बिहार की बेहतरी के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है। मैं तो बिहार वासियों से यही अपील...
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनता से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने बिहार की बेहतरी के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है। मैं तो बिहार वासियों से यही अपील करूंगा कि पिता जी को और उनकी पार्टी को आप सब वोट करें और फिर से लाएं।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पैतृक निवास स्थान बख्तियारपुर पहुंचे थे। उनके साथ बेटे निशांत कुमार भी थे। अपने दादा स्वतंत्रता सेनानी राम लखन सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि इस वर्ष चुनाव हुए तो आप क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो बिहार वासियों से यही अपील करूंगा कि पिताजी ने बहुत अच्छा काम किया है। इसलिए पिताजी और उनकी पार्टी को वोट दें और उनको एक बार फिर मौका दें। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या निशांत राजनीति में आएंगे। उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना जिले के बख्तियारपुर में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अमर शहीदों स्व. डुमर सिंह जी (प्रतिमा स्थल गणेश उच्च विद्यालय परिसर, बख्तियारपुर), शहीद नाथुन सिंह यादव जी (प्रतिमा स्थल नया बाईपास, राघोपुर तिराहा, बख्तियारपुर), स्व. मोगल सिंह जी (प्रतिमा स्थल प्रखंड कार्यालय परिसर, बख्तियारपुर), स्व. पं. शीलभद्र याजी जी (प्रतिमा स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, बख्तियारपुर) एवं स्व. कविराज रामलखन सिंह 'वैद्य' जी (प्रतिमा स्थल नवनिर्मित डाकबंगला परिसर, बख्तियारपुर) की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।