Edited By Ramanjot, Updated: 05 Jan, 2025 04:55 PM
दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि बिहार में व्यवसायी पार्टियां नहीं चल सकतीं, यहां केवल भावनात्मक पार्टी ही सफल होती है। जायसवाल ने बीपीएससी परीक्षा के बारे में कहा कि यह परीक्षा शांति से हो रही है और 10,000 से अधिक छात्र इसमें शामिल हुए हैं। उन्होंने...
पटनाः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) और पप्पू यादव (Pappu Yadav) जैसे नेताओं के अनशन और धरने पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनका कोई काम नहीं है और वे केवल प्लेटफॉर्म तलाश रहे हैं।
दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि बिहार में व्यवसायी पार्टियां नहीं चल सकतीं, यहां केवल भावनात्मक पार्टी ही सफल होती है। जायसवाल ने बीपीएससी परीक्षा के बारे में कहा कि यह परीक्षा शांति से हो रही है और 10,000 से अधिक छात्र इसमें शामिल हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नेता, जिनका वजूद उपचुनाव के बाद समाप्त होने वाला था, आग में घी डालने का काम कर रहे थे।
हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बिहार सरकार और आयोग छात्रों के हित में संवेदनशील हैं, और अगर किसी परीक्षा केंद्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो वह परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।