बोधगया पहुंचे तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे बौद्ध श्रद्धालु

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Dec, 2023 01:34 PM

tibetan buddhist religious guru dalai lama reached bodhgaya

तिब्बती बौद्ध धर्मावलंबियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाईलामा आज सुबह 9 बजे बोधगया पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं, दलाईलामा के दर्शन को लेकर बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु सड़क के किनारे खड़े रहे।

गया: तिब्बती बौद्ध धर्मावलंबियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाईलामा आज सुबह 9 बजे बोधगया पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं, दलाईलामा के दर्शन को लेकर बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु सड़क के किनारे खड़े रहे।

PunjabKesari

बता दें कि दलाई लामा विशेष विमान से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट उतरे। वहां जिला प्रशासन की ओर से डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने गया एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के घेरे में प्रवास स्थल तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे। धर्मगुरु के स्वागत में श्रद्धालु घंटों से कतारबद्ध खड़े रहे। दलाई लामा को देखते ही उनकी आंखें नम हो गईं।

PunjabKesari

एक महीने तक बोधगया में रहेंगे दलाई लामा
गौरतलब हो कि तकरीबन एक महीने तक दलाई लामा बोधगया में रहेंगे, जहां तिब्बती मंदिर में उनका प्रवास होगा। इस दौरान वो कालचक्र मैदान में 29, 30 और 31 दिसंबर को टीचिंग कार्यक्रम भी करेंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे और बौद्ध धर्म गुरु के प्रवचन को सुनेंगे। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!