रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ 6 युवक गिरफ्तार

Edited By Khushi, Updated: 10 May, 2024 06:58 PM

big action by ranchi police 6 youth arrested with brown sugar

वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा अंजुमन कॉलोनी स्थित नावेद अली अंसारी के घर पर अवैध मादक द्रव्य पदार्थ का सुनियोजित एवं सगठित तरीके से भंडारण, पैकेजिंग एवं वितरण हेतु...

Ranchi: राजधानी रांची के युवाओं में ड्रग्स का जहर तेजी से फैल रहा है। ड्रग्स गैंग का कारोबार तेजी फल फूल रहा है। राजधानी का शायद ही कोई थाना होगा जहां इस गिरोह में अपनी पैठ नहीं जमाई हो। ड्रग्स के इसी अवैध व्यापार को नेस्तनाबूद करने के लिए रांची पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है और आए दिन ड्रग्स गिरोह का कोई ना कोई सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ाता रहता है।

इसी कड़ी में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा अंजुमन कॉलोनी स्थित नावेद अली अंसारी के घर पर अवैध मादक द्रव्य पदार्थ का सुनियोजित एवं सगठित तरीके से भंडारण, पैकेजिंग एवं वितरण हेतु तैयारी कर रहे टीम को रंगे हाथ टीम के द्वारा पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में 6 युवकों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। नावेद ड्रग सप्लायर गैंग का सरगना है। वहीं मौके से तीन अपराधी भागने में सफल हो गए। जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

रांची एसएसपी ने बताया कि ड्रग्स रैकेट व ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान में राज्य से बाहर के सप्लायर का नाम प्रकाश में आया है। इसका सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!