मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार पहुंचे Garhwa, चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Edited By Khushi, Updated: 20 Apr, 2024 03:05 PM

chief electoral officer k ravi kumar reached garhwa review meeting

पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार गढ़वा पहुंचे। के रवि कुमार ने गढ़वा समाहरणालय में जिले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

Garhwa: पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार गढ़वा पहुंचे। के रवि कुमार ने गढ़वा समाहरणालय में जिले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

पलामू लोकसभा में चुनावी मतदान 13 मई को है। इसे लेकर के रवि कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चुनाव को लेकर कई दिशा- निर्देश दिए। के रवि ने बताया कि कुछ कमियां भी देखा गई है, जिसे पूरा करने का आदेश दे दिया गया है और इस बार शांतिपूर्ण मतदान होगा। वहीं, बता दें कि झारखंड में 4 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। उस समय पूरे देश में चौथे चरण का मतदान चल रहा होगा।

13 मई को झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर वोट होना है, जिसमें सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) और पलामू (एससी) लोकसभा शामिल हैं। इन 4 लोकसभा क्षेत्र में कुल 63,99,582 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 32,12,549 पुरुष, 31,86,991 महिला और 42 थर्ड जेंडर वोटर हैं। सबसे ज्यादा 33 थर्ड जेंडर वोटर सिंहभूम (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में हैं। इन 4 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 23 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!