खराब मौसम के चलते सड़क मार्ग से Garhwa पहुंचे CM चंपई, करोड़ों की लागत से निर्मित 5 बड़ी योजनाओं का किया उद्घाटन

Edited By Khushi, Updated: 04 Mar, 2024 12:42 PM

cm champai reached garhwa by road due to bad weather

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बीते रविवार को 95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5 बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया।

Garhwa: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बीते रविवार को 95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5 बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में बना नया समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क, शहर के सोनपुरा में बस स्टैंड, गोविंद हाईस्कूल के मैदान के निकट नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन तथा कन्या मध्य विद्यालय में बना फुटबॉल स्टेडियम शामिल हैं।

PunjabKesari

योजनाओं के उद्घाटन के बाद सीएम चंपई ने 1.50 से गोविंद हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करना था। सीएम को हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.10 बजे गढ़वा आना था, लेकिन खराब मौसम होने के कारण सीएम सड़क मार्ग से शाम करीब साढ़े 4 बजे गढ़वा पहुंचे।

PunjabKesari

समय कम होने के कारण सीएम चंपई जनसभा को संबोधित किए बिना ही रांची के लिए प्रस्थान कर गए।

PunjabKesari

योजनाओं के उद्घाटन के दौरान गढ़वा विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि गढ़वा जिले को 5 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का सौगात मिला है।

PunjabKesari

मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार राज्य की सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज गढ़वा जिले में लगभग 85 करोड़ रुपये की लागत से पांच महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन कर जिले वासियों को समर्पित किया गया है। जिले वासी इस शुभ घड़ी के गवाह बने हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!