आदर्श ग्राम में लंबित योजनाओं को अभिलंब करें पूरा: डॉक्टर मनीष रंजन

Edited By Diksha kanojia, Updated: 13 Jun, 2022 07:56 PM

complete the pending schemes in adarsh gram dr manish ranjan

रंजन ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित उप विकास आयुक्तों अपने-अपने जिले के माननीय सांसदों से प्रति वर्ष एक-एक ग्राम पंचायत का चयन करने के लिए अनुरोध करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समन्वय समिति की कोरोना काल से लंबित बैठकों को शीघ्रता से आयोजित करें और...

 

रांचीः झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. मनीष रंजन की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आज किया गया। विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों तथा चार्ज ऑफिसर सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने भाग लिया।

रंजन ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित उप विकास आयुक्तों अपने-अपने जिले के माननीय सांसदों से प्रति वर्ष एक-एक ग्राम पंचायत का चयन करने के लिए अनुरोध करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समन्वय समिति की कोरोना काल से लंबित बैठकों को शीघ्रता से आयोजित करें और चयनित ग्राम पंचायत के लिए स्वीकृत ग्राम विकास योजना के लंबित स्कीमों का कार्यान्वयन शीघ्रता पूर्वक पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित जिले बोकारो और गुमला से लंबित डीपीआर को शीघ्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

रंजन ने सभी योजनाओं के अंतर्गत जिलों को आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र मुख्यालय को यथा शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया। विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में मनरेगा आयुक्त सह वरीय राज्य नोडल पदाधिकारी, सांसद आदर्श ग्राम योजना के द्वारा योजनाओं के अद्यतन प्रगति की जिलावार स्थिति से प्रस्तुतीकरण के माध्यम से रंजन ने सम्बन्धित जिलों के उप विकास आयुक्तों को अवगत कराया गया। बैठक में मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी सहित सभी आच्छादित 22 जिलों के डीडीसी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!