कांग्रेस प्रवक्ता बोले- धमकी देना बंद करें भाजपा नेता, कानून सम्मत कार्रवाई में करें सहयोग

Edited By Diksha kanojia, Updated: 29 May, 2021 08:25 PM

congress spokesperson said  bjp leaders should stop threatening

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का यह कहना कि अधिकारी भाजपा नेताओं के अनुसार काम करें, नहीं, तो दिल्ली पोस्टिंग का इंतजार करिये, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासनिक सेवा के अधिकारी...

 

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी भरे ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे कानून सम्मत कार्रवाई में सहयोग करें, धमकी देना बंद करें।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का यह कहना कि अधिकारी भाजपा नेताओं के अनुसार काम करें, नहीं, तो दिल्ली पोस्टिंग का इंतजार करिये, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में लगे है, ऐसे में निशिकांत दुबे का यह बयान अधिकारियों का मनोबल गिराने वाला है। उन्होंने कहा कि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को धमकी देने वाले भाजपा नेताओं यह अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि सात वर्षां से विभिन्न इंस्टीट्यूशन पर कब्जा जमाए रखने के बावजूद यदि इन ईमानदार अधिकारियों ने ताल ठोंक लिया, तो पिछले पांच सालों में रघुवर दास सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले सभी भाजपा नेता सलाखों के पीछे नजर आएंगे।

उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे और भाजपा के अन्य नेताओं को यह बात याद रखनी चाहिए कि अब देश की जनता ने उन्हें वापस बुलाने का मन बना लिया है, यदि संविधान में बीच में ही बुलाने का प्रावधान होता, तो इस कोरोना संक्रमण काल के बीच में ही देश की जनता उन्हें वापस बुला लेती। आने वाले समय में भाजपा नेताओं को उनके अंहकार और घमंड का करारा जवाब मिलेगा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शाहदेव ने कहा कि एक ओर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एक ओर लगातार यह कहते रहे है कि सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करें और जब कभी साक्ष्य उपलब्ध होने पर कार्रवाई शुरू होती है, तो बीजेपी नेता यह आरोप लगाना शुरू कर देते है कि राज्य सरकार पूर्वाग्रह से काम कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. छोटू ने कहा कि चाहे वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का मामला हो या फिर कांची पुल के ध्वस्त होने का मामला हो, भाजपा नेता भ्रष्टाचार के मामले में विधिसम्मत कारर्वाई करने दें और जांच में सहयोग करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!