Edited By Khushi, Updated: 03 Dec, 2025 05:32 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक भूमिगत आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मामला जिले के कतरास क्षेत्र में स्थित बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत अंगारपथरा का है।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक भूमिगत आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मामला जिले के कतरास क्षेत्र में स्थित बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत अंगारपथरा का है।
बताया जा रहा है कि यहां सुबह होते ही इलाके में धुआं-धुआं हो गया। कई घरों के अंदर धुआं भर गया। घना, काला और तीखी दुर्गंध वाला धुआं पूरे इलाके में हो गया। धुआं-धुआं होने से लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। लोगों को आंखों में जलन, तेज खांसी, सांस लेने में समस्या, घुटन और सिरदर्द जैसी परेशानी होने लगी। सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब है। धुआं-धुआं होने की वजह जहरीली गैस रिसाव बताई जा रही है। प्रभावित लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीमों की तैनाती की जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और सुरक्षा के उपाय किए जाने की गुहार लगाई है। मौके पर पहुंच बीसीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि जिस स्थान से गैस का रिसाव हो रहा है, वहां पूर्व में कोयले की भूमिगत खदान संचालित होती थी। कोयले की पुरानी खदानों में मौजूद मीथेन गैस ऑक्सीजन के संपर्क में आने से स्वतः आग भड़क उठी है। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने और गैस रिसाव को रोकने के लिए टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है और जल्द ही पूरी स्थिति नियंत्रित कर ली जाएगी।