Edited By Khushi, Updated: 07 Feb, 2025 04:59 PM
![dhanbad snmmch doctors and staff ran away from the hospital](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_55_452786255dhanbad-ll.jpg)
Dhanbad SNMMCH: झारखंड के धनबाद एसएनएमएमसीएच (Dhanbad SNMMCH) में उस वक्त हड़ंकप मच गया जब यहां एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
Dhanbad SNMMCH: झारखंड के धनबाद एसएनएमएमसीएच (Dhanbad SNMMCH) में उस वक्त हड़ंकप मच गया जब यहां एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने धनबाद SNMMCH में किया हंगामा
बताया जा रहा है कि मृतक 65 वर्षीय उदय शंकर राय को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल से लाया गया था। परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान उदय शंकर राय को ऑक्सीजन दी गई और डॉक्टरों ने उनको बताया कि मरीज को रांची के रिम्स रेफर किया जा रहा है। वहीं, इसी दौरान मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि इस दौरान परिजनों ने अस्पताल कर्मियों और वहां मौजूद डॉक्टरों से हाथापाई की है। इसके साथ ही अस्पताल में तोड़-फोड़ भी की गई है जिसके बाद डॉक्टर और अस्पताल कर्मी हॉस्पिटल को छोड़ भाग गए।
घटना के बाद डॉक्टर और कर्मी वहां से भाग निकले
परिजनों ने डाॅक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गुस्साए परिजनों ने फर्नीचर और चिकित्सा उपकरणों की तोड़फोड़ की। कई जीवन रक्षक दवाएं भी फेंक दीं। मृतक मरीज के परिजनों ने कहा कि 'मरीज को SNMMCH लेकर आये थे। एक सप्ताह से कोई दिक्कत नही था। यहां लाने पर केवल पानी चढ़ाया गया। इमरजेंसी में ले जाने को कहते रहे, कोई कुछ नही किया। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई'। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे मृतक मरीज के परिजनों को शांत कराया जिसके बाद शव को लेकर परिजन अस्पताल से घर निकल गए। इस घटना के बाद डॉक्टर और कर्मी वहां से भाग निकले। डॉक्टरों द्वारा काम न करने पर अन्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।