अनियमितता के 3 अलग-अलग मामलों में एक्शन मोड पर गढ़वा DC, की सख्त कार्रवाई

Edited By Khushi, Updated: 19 Jan, 2025 11:29 AM

garhwa deputy commissioner took strict action in 3 different

झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर पैक्स में धान क्रय के दौरान कालाबाजारी संबंधी भारी अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के द्वारा संयुक्त रूप से...

रांची: झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर पैक्स में धान क्रय के दौरान कालाबाजारी संबंधी भारी अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के द्वारा संयुक्त रूप से जांच करायी गई। जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि धान अधिप्राप्ति विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत उपार्जन पोर्टल में प्रदर्शित 5375 क्विंटल के विरूद्ध उनके गोदाम में मात्र 2693 क्विंटल धान पाया गया।

निरीक्षण के समय लगभग 2300 क्विंटल धान गोदाम में नहीं पाया गया। भारी अनियमितता के लिए रामपुर पैक्स के अध्यक्ष रविंद्र सिंह से स्पष्टीकरण पृच्छा की गई, अध्यक्ष द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण स्वीकार्य योग्य नहीं था जिसे अस्वीकृत कर दिया गया जबकि अनियमितता के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के माध्यम से रविंद्र सिंह, अध्यक्ष, रामपुर पैक्स, प्रखण्ड-मझिआंव, जिला-गढ़वा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मझिआंव थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में सरकार द्वारा जारी निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सरकारी योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। खरौंधी प्रखंड के ग्राम पंचायत, खरौंधी में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिए जाने संबंधी प्राप्त शिकायत की जांच में पाया गया है कि खरौंधी पंचायत में कुल 09 अयोग्य लाभुकों को आवास की स्वीकृति कराया गया है, जिसमें 07 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भी विमुक्त किया गया है। जांच का पता चलने के बाद शेष 02 लाभुकों के खाता में राशि अंतरित नहीं की गई है। निर्देश देने के बाद सभी 07 लाभुकों से खाता में राशि वापस लिया गया है। जांचोपरांत यह स्पष्ट हो रहा है कि लाभुकों का ग्राम सभा से चयन, निबंधन एवं जियो टैग में लापरवाही एवं अनियमितता बरती गई है।

उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा इस मामले में सभी संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की गई है, जसमें (1) शशि कुमार, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत खरौंधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। (2) खरौंधी पंचायत की मुखिया मंजु देवी को निलंबित करने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को कर दिया गया जबकि (3) रविरंजन प्रखण्ड समन्वयक एवं रवीन्द्र कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, खरौन्धी द्वारा पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण पृच्छा किया गया है, साथ ही चेतावनी दिया गया कि यदि अगली बार लापरवाही परिलक्षित होती है तो आपलोग की जबाबदेही तय करते हुए विभागीय कारर्वाई की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि आवास विहीन लोगों को अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना है। आवास का लाभ योग्य लाभुकों को ही दिया जाए, किसी भी परिस्थिति में अयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ लिए जाने का मामला संज्ञान में आएगा तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खरौंधी प्रखण्ड के कुपा पंचायत के सीएससी संचालक नवनीत कुमार पटेल, सत्यनारायण गुप्ता एवं अजित प्रजापति द्वारा गलत मंशा से जानबूझकर मइंयां सम्मान योजना के कुछ लाभुकों के खाता संख्या एवं आईएफ एससी कोड के स्थान पर अपने सगे संबंधी/रिश्तेदार का संख्या एवं आईएफएससी कोड पोर्टल पर प्रविष्टि करने का मामला प्रकाश में आया था। मामला संज्ञान में आने के बाद अंचल अधिकारी, खरौंधी से जांच करायी गयी। जांच के क्रम में शिकायत सही पाया गया, प्रतिवेदित किया गया है कि सीएससी संचालकों द्वारा इन्ट्री के समय लाभुक के खाता के स्थान पर अपना या अपने सगे संबंधी का खाता डाल दिया गया है जिससे राशि लाभुक के खाता में नहीं जाकर इनके या इनके सगे लोगों के खाता में जा रहा था। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!