Edited By Harman, Updated: 27 Jan, 2025 03:42 PM
झारखंड के गिरिडीह में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल यहां गिरिडीह में सीमेंट लोड ट्रक ने चार साल के मासूम बच्चे सहित चार को कुचल दिया। इधर इस घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक में जमुआ थाना इलाके के मिर्जागंज सूर्य मंदिर के पास आग लगा दी और रोड जाम...
गिरिडीह (दिनेश कुमार): झारखंड के गिरिडीह में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल यहां गिरिडीह में सीमेंट लोड ट्रक ने चार साल के मासूम बच्चे सहित चार को कुचल दिया। इधर इस घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक में जमुआ थाना इलाके के मिर्जागंज सूर्य मंदिर के पास आग लगा दी और रोड जाम कर वही बैठ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, पहले ट्रक ने जिले के देवरी और हीरोडीह थाना के सीमावर्ती इलाके के मंडरो गांव में तिसरी थाना इलाके के बेलवाना गांव निवासी शाहबाज अंसारी के चार साल के बेटे को कुचल कर फरार होने लगा। इस दौरान फरार होने के क्रम में ही ट्रक ने देवरी थाना इलाके के गांव में दो और लोगों को टक्कर मारा और फरार हो गया। लेकिन जब ग्रामीणों ने उसका पीछा करना शुरू किया तो ट्रक को मिर्जागंज के समीप सूर्य मंदिर के पास रोका, तो ट्रक चालक भगाने के क्रम में एक और व्यक्ति को कुचल कर ट्रक सूर्य मंदिर के पास खड़ा कर फरार हो गया। वहीं इस घटना में मासूम समेत चार लोगों के मौत की बात सामने आई है।