लव जिहाद को सरकार ने पूरे तरीके से नजरअंदाज करके रखा था, अब लैंड जिहाद भी शुरू हो गया: प्रतुल शाहदेव

Edited By Khushi, Updated: 27 Apr, 2024 01:03 PM

love jihad was completely ignored by the government

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सरकार पर बड़ा हमला बोला है। प्रतुल ने आरोप लगाया की गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर गैंग्स ऑफ छोटानागपुर काम कर रहा है। जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के कई अन्य बड़े नेताओं को जमीन कब्जा करने के लिए कागजात बनाने में मदद करता था। प्रतुल ने कहा, लव जिहाद को सरकार ने पूरे तरीके से नजर अंदाज करके रखा था। अब लैंड जिहाद भी इस सरकार में शुरू हो गया। प्रतुल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कब्जे वाली 8.86 एकड़ की बेनामी जमीन पर कब्जे में जिन लोगों पर कागजात के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा उनमें प्रमुख है इरशाद, अफसर अली, इम्तियाज, सद्दाम, ताल्हा और फैयाज।

"गैंग्स ऑफ वासेपुर के सदस्यों को मुख्यमंत्री आवास में एंट्री करने की खुली छूट थी"
प्रतुल ने जानना चाहा कि क्या यह बात सही है कि रात के 8:00 बजे के बाद इस गैंग्स ऑफ वासेपुर के सदस्यों को मुख्यमंत्री आवास में एंट्री करने की खुली छूट थी और उस समय सीसीटीवी कैमरा भी ऑफ कर दिया जाता था? प्रतुल ने एजेंसियों से आग्रह किया कि उस समय के सुरक्षा पदाधिकारी से बुलाकर इस मुद्दे पर जानकारी ली जाए क्योंकि अब तक तो सीसीटीवी फुटेज इन लोगों ने नष्ट कर दिया होगा। प्रतुल ने कहा, लैंड जिहादी गैंग ने जगन्नाथपुर के कचनार टोली की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया। इसमें भी गठबंधन से जुड़े जाकिर का नाम आया। जाकिर के साथ मुबारक खान, शमीम खान, इकबाल, नासिर इकराम, अब्दुल, सलीम, राशिद, हुसैन, मंजूर और अनवर को भी अभियुक्त बनाया गया है। प्रतुल ने कहा कि जिस तरीके से हेमंत सोरेन पार्ट वन ऑफ पार्ट 2 में सेना और सरकार की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है वह साफ दिख रहा है कि इनको कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

हेमंत सोरेन के कार्यकाल में युवाओं के रोजगार पर भी डाका डाला गया
प्रतुल ने कहा कि इस सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में सिर्फ जमीन पर डकैती नहीं हुई। बल्कि युवाओं के रोजगार पर भी डाका डाला गया जो आगे विनोद और हेमंत सोरेन के बीच व्हाट्सएप चैट से स्पष्ट है। यह ईडी के चार्ज शीट का भी हिस्सा है। 25- 25 लाख में युवाओं के सपनों को बेच देने का कार्य हुआ। उन्होंने कहा कि प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा के बाद अब अंतू तिर्की का नए घोटाले बाज के रूप में पदार्पण हुआ है। अंतू के डायरी की एंट्री ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी संरक्षण में जमीन के लूट का खेल चल रहा था। प्रतुल ने कहा की जानकारी मिल रही है कि अंतू तिर्की के डायरी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई बड़ी नेताओं से लेनदेन की एंट्री भी निकली है। यह कैसा संयोग है कि हेमंत सोरेन ने जिस 8.86 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया था। इसी खाता और खेसरा की बगल वाली जमीन पर अंतू तिर्की ने भी कब्जा कर रखा था। यह सुनियोजित लूट का एक बड़ा हिस्सा है।

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यूथ फर्स्ट का नारा दिखा सत्ता में आए हेमंत सोरेन ने पूरी पार्टी और सरकार को फैमिली फर्स्ट में तब्दील कर दिया था। तभी खान आवंटन या जमीन आवंटन का मामला हो, सब उनके करीबी रिश्तेदारों और इष्ट मित्रों और उनके परिजनों को ही मिला। आम आदिवासी मूलवासी पूरे प्रकरण में ठगा महसूस करता रही। वहीं प्रतुल शाहदेव ने सर्वोच्च न्यायालय के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपीएट से 100%  चुनाव को करने की मांग को खारिज कर दिया और मौजूदा व्यवस्था को सही बताया। सुप्रीम कोर्ट ने बैलट पेपर से भी चुनाव कराने की मांग को अव्यावहारिक बताया और उसे भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह दोनों निर्णय स्पष्ट कर रहे हैं कि एनडीए की सरकार ने जनहित में जो निर्णय लिया था वह न्यायालय की उम्मीद पर भी खरा उतर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!