छी-छी! पूड़ियों के लिए पैरों से आटा गूंद रहा ये शख्स, VIDEO ने सोशल मीडिया पर काटा गरदा; यूजर्स ने खाई ये कसम

Edited By Khushi, Updated: 01 Dec, 2025 03:42 PM

phew this man kneaded dough for puris with his feet the video went viral on so

Jharkhand Desk: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने चिंता व्यक्त की तो कुछ यूजर्स ने मजाक भी उड़ाया। दरअसल, वायरल वीडियो में एक कारीगर एक बड़े से लोहे के कढ़ाई में पूड़ी का आटा गूंथ रहा है। वह आराम से...

Jharkhand Desk: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने चिंता व्यक्त की तो कुछ यूजर्स ने मजाक भी उड़ाया। दरअसल, वायरल वीडियो में एक कारीगर एक बड़े से लोहे के कढ़ाई में पूड़ी का आटा गूंथ रहा है। वह आराम से कुर्सी पर बैठा है और उसके दोनों पैर आटे में डूबे हुए हैं जिनसे वह लगातार आटा मसल रहा है।


वायरल वीडियो में एक दूसरा व्यक्ति भी उसी कढ़ाह के अंदर पैर रखकर आटा गूंथता दिखता है। वीडियो सामने आने के बाद अधिकांश यूजर्स ने साफ-सफाई और हाइजीन को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। कई लोगों ने टिप्पणी की है कि "इस वीडियो को देखकर बाहर की पूड़ी न खाने की कसम खा ली है।" कुछ यूजर्स ने इतने बड़े स्तर पर काम करने वाले मजदूरों की कठिन मेहनत बताते हुए उनकी सराहना भी की है। कुछ लोगों ने मज़ाक में लिखा, "आटा गूंथने का ये तरीका तो पहली बार देखा," जबकि कुछ ने चुटकी ली, "अब समझ आया कि बड़े भोज में पूड़ियाँ इतनी स्वादिष्ट क्यों होती हैं।"
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!