Giridih में अपराध की प्लानिंग कर रहे कुख्यात पप्पू शर्मा को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से चल रहा था फरार

Edited By Khushi, Updated: 15 Mar, 2024 11:38 AM

police caught notorious pappu sharma who was planning crime in giridih

जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा गांव के रहने वाले इस कुख्यात अपराधी का नाम पप्पू शर्मा है जो गिरिडीह समेत 2 जिलों की पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा है

Giridih: आपराधिक तत्वों के गिरोह के इस संचालक कुख्यात अपराधी की तलाश कई मान्यो में झारखंड के कई जिलों की पुलिस को तलाश थी तथा यह कुख्यात अपराधी हत्या, लूट और अपहरण के दर्जन भर अपराध को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन चूका था, लेकिन कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दरअसल, जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा गांव के रहने वाले इस कुख्यात अपराधी का नाम पप्पू शर्मा है जो गिरिडीह समेत 2 जिलों की पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा है, लेकिन अंतर जिला गिरोह के इस शातिर अपराधी पप्पू शर्मा को गिरफ्तार करना संभव नहीं था। जब कोडरमा के तिलैया थाना पुलिस को जानकारी मिला कि पप्पू शर्मा तिलैया के कुरियर दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद बुधवार की देर रात ही चरघरा अपने घर में छिपा है तो कोडरमा और गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने एक दूसरे के साथ रणनीति बनाते हुए पप्पू शर्मा को उसके घर की घेराबंदी कर बुधवार की देर रात ही दबोचा। इस दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर धनवार एसडीपीओ नीरज सिंह के साथ प्रोबेश्नल डीएसपी कैलाश महतो और जिले के कई थानों की पुलिस के साथ तिलैया थाना की पुलिस भी इस बड़े कारवाई में शामिल हुई और जिले के चरघरा के अंतरजिला के कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा को उसके घर से पकड़ने में सफल रही। इस दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल के साथ जिंदा कारतूस और वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ।

दूसरे दिन बीते गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ नीरज सिंह और कैलाश महतो ने बताया कि पप्पू शर्मा एक कुख्यात अपराधी है। इसे न तो हत्या करने में देर लगता है और न ही अपहरण करने में, बस इसके मनमुताबिक हर काम के लिए मुंह मांगी रकम मिलना चाहिए। लिहाजा, इसके खिलाफ हजारीबाग के इचाक समेत और तिलैया में कई आपराधिक केस दर्ज है और सभी में यह फरार चल रहा था। तो दूसरी तरफ इसका गिरोह भी काफी मजबूत है। एसपी ने बताया की इसके गिरोह के कुछ साथी अब तिलैया जेल में बंद है। वहीं इसके और साथियों की तलाश जारी है क्योंकि गिरोह का मास्टर माइंड एक तरह से पप्पू शर्मा खुद है। ऐसे में एसपी ने उम्मीद जताई कि जब खुद मास्टर माइंड अब हत्थे चढ़ चुका है तो जल्दी ही इसके और साथियों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन इसके खिलाफ धनवार में थाना कांड संख्या 309/17 में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है तो जिले के बिरनी में डॉक्टर अपहरण का मामला दर्ज है तो इचाक में इसी पप्पू शर्मा ने साल 2019 में सुपारी लेकर हत्या तक किया जबकि जमुआ में साल 2014 में एक नाबालिग लड़की का भी अपहरण किया था। तो साल 2018 में पचम्बा थाना इलाके में सदर प्रखंड के कर्मी तक को लूटा था और फरार हो गया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!