JMM के विरोध में बोलने पर सीता सोरेन के साथ भी गीता कोड़ा जैसा हो सकता है हाल, नलिन सोरेन की चेतावनी

Edited By Khushi, Updated: 16 Apr, 2024 01:22 PM

sita soren may face the same fate as geeta konda if she

चुनाव प्रचार के दौरान सांसद गीता कोड़ा पर हुए हमले व विरोध पर नलिन सोरेन ने कहा कि गीता कोंडा पर हमला होना कोई अचरज की बात नहीं है

दुमका: चुनाव प्रचार के दौरान सांसद गीता कोड़ा पर हुए हमले व विरोध पर नलिन सोरेन ने कहा कि गीता कोंडा पर हमला होना कोई अचरज की बात नहीं है क्योंकि झामुमो के विरोध में कोई भी विपक्षी प्रत्याशी बोलेगा तो उसे ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ेगा।

नलिन सोरेन ने कहा कि झामुमो या हेमंत सोरेन का विरोध करने पर ऐसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने शिबू सोरेन की बहु सीता सोरेन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान झामुमो पार्टी के विरोध में बोलने पर उनके साथ भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उधर, सीता सोरेन ने गीता कोड़ा पर हुए हमले पर कहा कि सबको पता है कि यह हमला किसने करवाया। सीता सोरेन ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को लोगों ने पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, तलवार, लाठी-डंडे के साथ घेर लिया। वह रविवार को गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंची थीं। इस दौरान लोगों ने सांसद को बंधक बना लिया। गीता कोड़ा वहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची थीं, लेकिन लोगों ने उन्हें गांव में घुसने से रोक दिया। जब उन्होंने दूसरे रास्ते से गांव में एंट्री की तो एक ट्रैक्टर और 10 बाइक पर करीब 50 लोग वहां पहुंचे। गीता के मुताबिक वे झामुमो समर्थक थे। यहां भाजपा-झामुमो समर्थक आपस में भिड़ गए। उन्होंने समझाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। भाजपा समर्थकों ने भी गीता के समर्थन में नारे लगाए। इसके बाद दोनों ओर से धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। इसमें गीता के पीए गणेश, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि साहू, गणेश महाली, अमित सिंह आदि घायल हो गए। ग्रामीणों ने गीता कोड़ा वापस जाओ के नारे लगाए थे।

वायरल वीडियो के मुताबिक, कई घंटे तक सांसद गीता कोड़ा को बंधक बनाए जाने के बाद अंत में एक प्रखंड स्तर के नेता के द्वारा विरोध कर रहे ग्रामीणों को गले लगाते हुए एवं क्षमा मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा को मौके से जाने दिया। वहीं, गीता कोड़ा ने कहा कि मेरी हत्या हो सकती थी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!