Edited By Khushi, Updated: 03 Dec, 2025 06:20 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक भूमिगत आग लग गई जिससे पूरे इलाके में जहरीली गैस रिसाव फैलने लगी। वहीं, इस घटना में एक बच्चे की मौत की सूचना है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक भूमिगत आग लग गई जिससे पूरे इलाके में जहरीली गैस रिसाव फैलने लगी। वहीं, इस घटना में एक बच्चे की मौत की सूचना है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं।
बता दें कि जिले के कतरास क्षेत्र में स्थित बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत अंगारपथरा में आज सुबह होते ही इलाके में धुआं-धुआं हो गया। कई घरों के अंदर धुआं भर गया। घना, काला और तीखी दुर्गंध वाला धुआं पूरे इलाके में हो गया। धुआं-धुआं होने से लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। लोगों को आंखों में जलन, तेज खांसी, सांस लेने में समस्या, घुटन और सिरदर्द जैसी परेशानी होने लगी। सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब है। धुआं-धुआं होने की वजह जहरीली गैस रिसाव बताई जा रही है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। गैस रिसाव केंदुआडीह थाना के पीछे का इलाका समेत राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, पांच नंबर समेत अन्य आसपास के क्षेत्र में हुआ।
इस गैस रिसाव से करीब एक हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है और दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हुए हैं। सभी को आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि धरती फटी और उसमें से गैस निकलने लगा। गैस के कारण आसपास के बच्चे बेहोश हो गए। पक्षियों की मौत हो गई और कई लोगों ने उल्टी की शिकायत भी की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। बीसीसीएल टीम भी जांच में जुट गई है। घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से इलाके को तत्काल खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। वहीं लाउडस्पीकर से घोषणा भी की जा रही है।