Edited By Khushi, Updated: 20 Aug, 2025 04:32 PM

रांची: झारखंड में उषा माटिर्न विश्वविद्यालय, अनगड़ा की नर्सिंग की छात्रा 20 वर्षीय अनिशा श्वेता ने अपने लॉज के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह हेसल मिलन चौक स्थित महतो होटल लॉज में अकेले रहती थी।
रांची: झारखंड में उषा माटिर्न विश्वविद्यालय, अनगड़ा की नर्सिंग की छात्रा 20 वर्षीय अनिशा श्वेता ने अपने लॉज के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह हेसल मिलन चौक स्थित महतो होटल लॉज में अकेले रहती थी।
बीते मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अनगड़ा थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमाटर्म के लिए रिम्स भेज दिया। अनिशा मूल रूप से गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसके पिता केरल में कार्यरत हैं, जबकि चाचा रांची के लोवाडीह में रहते हैं। परिजनों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद में थी।
थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अनिशा ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।