मुकेश सहनी के बयान पर बीजेपी सांसद का पलटवार, कहा- बिहार का दुर्भाग्य है कि उनके जैसा अनपढ़ व्यक्ति नेता बनकर बैठा है

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Apr, 2024 04:17 PM

bjp mp s retort on mukesh sahni s statement

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) द्वारा प्रधानमंत्री और अमित शाह (Amit Shah) पर दिए विवादित बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद भीम सिंह (Bhim Singh) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि मुकेश सहनी जैसा अनपढ़, गवार...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) द्वारा प्रधानमंत्री और अमित शाह (Amit Shah) पर दिए विवादित बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद भीम सिंह (Bhim Singh) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि मुकेश सहनी जैसा अनपढ़, गवार व्यक्ति भी नेता बनकर बैठा हैं।

'मुकेश सहनी पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा'
भीम सिंह ने कहा कि जिस तरह से मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, वो दुखद एवं निंदनीय है। उन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मुकेश सहनी को कोई जानकारी नहीं है, वो नेता कैसे बन गया? साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छा था ये (मुकेश सहनी) मुंबई में व्यापार कर रहा था, ये कैसे राजनीति में आ गया। आगे बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि ये राजद के धन पर नेता बन कर घूम रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बीजेपी का शिष्टमंडल चुनाव आयोग से मिलकर मुकेश सहनी की शिकायत करेगा एवं इनके चुनावी सभा एवं प्रचार पर रोक लगाने की मांग करेगा।

बता दें कि मुकेश सहनी ने आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं। वह इतना झूठ बोलते है कि हम लोगों को शर्म आती हैं। वह चुनाव जीतने के लिए सिर्फ झूठ बोलते हैं। उन्होंने जो वादे किए थे, वह उन्हें पूरे करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोमवार को झंझारपुर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंडल कमीशन रोक के रखने वाला बयान दिया, तो 10 साल से आप ताली बजा रहे थे क्या? क्यों नहीं मंडल कमीशन को लागू कर दिया।​ काका कालेलकर की रिपोर्ट थी उसे क्यों नहीं लागू किया?
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!