पेपर लीक के आरोपों के बाद BPSC ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की रद्द, जल्द आएगी नई तारीख

Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Mar, 2024 05:31 PM

bpsc canceled the third phase teacher recruitment examination

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पेपर लीक के आरोपों के बाद तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी गई है। वहीं, आयोग ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग...

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पेपर लीक के आरोपों के बाद तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

वहीं, आयोग ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण (TRE-3.0) की परीक्षा 15 मार्च, 2024 को 02 (दो) पालियों में आयोजित की गई थी। आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि उक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्र परीक्षा के पूर्व ही संगठित गिरोह के पास पहुंच गए थे। इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत काण्ड संख्या- 06/2024, 16 मार्च को दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान एवं विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। तदालोक में परीक्षा संबंधी कोई भी निर्णय लेने हेतु आयोग द्वारा आर्थिक अपराध इकाई से पत्र के माध्यम से मानक साक्ष्य की मांग की गई। साथ ही, प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी के माध्यम से प्राथमिकी में उल्लिखित कुछ बिंदुओं पर पृच्छा की गई, जिसके प्रत्युत्तर में ईओयू द्वारा पत्राचार के माध्यम से सूचना दिया गया कि "अनुसंधान के क्रम में किसी भी प्रकार की सूचना एवं मुहरबंद Electronic Devices किसी कार्यालय/इकाई के साथ नियमानुसार साझा नहीं किया जा सकता है।

 जल्द आएगी परीक्षा की नई तारीख
बीपीएससी ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा दर्ज किए गए प्राथमिकी में परीक्षा पूर्व ही प्रश्न-पत्र लीक होने का उल्लेख किया गया है। वर्णित स्थिति में सम्यक् विचारोपरान्त अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुए, कदाचार मुक्त एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं को आयोजित करने की आयोग की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 15 मार्च को आयोजित विज्ञापन संख्या 22/2024 के तहत विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3.0) के दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द किया जाता है। TRE-3.0 की परीक्षाओं को पुनः आयोजित करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!