Sahara India News: सहारा निवेशकों के समर्थन में आए डुमरी विधायक जयराम महतो, पंजाब केसरी पर बोले- “लोगों के साथ हो रहा अन्याय..”

Edited By Geeta, Updated: 20 Jan, 2025 03:15 PM

jairam mahto on sahara india investers sahara india refund news

Jairam Mahto on Sahara India Investers: पंजाब केसरी (Punjab Kesari) से खास बातचीत में डुमरी विधायक जयराम महतो(Jairam Mahto) ने सहारा निवेशकों(Sahara Investers) के समर्थन में बड़ा बयान दिया।

Jairam Mahto on Sahara India Investers: पंजाब केसरी (Punjab Kesari) से खास बातचीत में डुमरी विधायक जयराम महतो(Jairam Mahto) ने सहारा निवेशकों(Sahara Investers) के समर्थन में बड़ा बयान दिया। जब उनसे सहारा निवेशकों के मुद्दे को लेकर सवाल किया गया कि, “सहारा निवेशकों का मुद्दा झारखंड में काफी गरमाया हुआ है.. जिन्होंने अपनी पाई पाई जमा की थी उन जमाकर्ता का पैसा उन्हें मिले उसके लिए क्या जयराम महतो आगे आएंगे?” इसके जवाब में डुमरी विधायक जयराम महतो ने सहारा निवेशकों का समर्थन करते हुए कहा कि, “जब लोकसभा का का चुनाव चल रहा था, उस समय भी हम इस मुद्दे को उठा रहे थे। लगातार इस विषय पर बात कर रहे थे। सहारा का जो मुद्दा है उस पर हमने लगातार मुखर होकर बात की है”।

 

“सरकार की हो भागीदारी”

डुमरी विधायक ने पंजाब केसरी पर कहा कि, मेरा भी यही मानना है कि, बड़ी उम्मीद के साथ लोगों ने निवेश किया कि, जरूरत के वक्त काम आएगा, किसी के बेटे की पढ़ाई में तो किसी के बेटी की विदाई में, माता-पिता की दवाई में, या फिर किसी भी संकट में तो यह पैसा काम आएगा.. लेकिन कहीं ना कहीं उनके साथ अन्याय हो रहा है और हम चाहते हैं कि सरकार का इसमें रोल हो.. भागीदारी हो, उनको न्याय मिल सके।

 

झारखंड के गोमिया में सहारा इंडिया के ऑफिस को सीआईडी ने किया सील

हाल ही में बोकारो जिले के गोमिया में चल रहे सहारा इंडिया (Sahara India) के एक ऑफिस के खिलाफ सीआईडी ने बड़ा एक्शन लिया। बता दें कि, सहारा इंडिया के एक ऑफिस को सीआईडी (CID) ने सील कर दिया।

 

क्यों किया गया ऑफिस सील?

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी को शिकायत मिली थी कि गोमिया के बैंक मोड़ स्थित सहारा इंडिया की शाखा में अभी भी निवेशकों से पैसे जमा लिए जा रहे हैं। निवेशकों से पैसे जमा लेने की सूचना पर झारखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर गोमिया प्रखंड में सहारा इंडिया की शाखा को सीआईडी ने सील कर दिया है। सीआईडी के इंस्पेक्टर बासुदेव कुमार आर्या ने जानकारी दी कि, गोमिया में सहारा इंडिया की शाखा को सील किया गया है। ऑफिस को गोमिया के अंचल अधिकारी आफताब आलम की मौजूदगी में सील किया गया है। गुप्त सूचना मिली थी कि इस शाखा में अभी भी पैसे जमा हो रहे हैं। वहीं, ब्रांच में काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि, गृह मंत्री की ओर से निर्देश है कि निवेशकों के पोर्टल पर गलतियों में सुधार किया जाए। वही काम हो रहा था। किसी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं हो रहा था। वहीं इससे पहले हजारीबाग जिले के इचाक में भी सहारा इंडिया के गैरकानूनी तरीके से चलाये जा रहे कार्यालय पर छापा मारा गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, सीआईडी के अधिकारियों को यहां फर्जी लेन-देन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे, जिसे वे अपने साथ ले गए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!