Rajasthan Assembly Speaker Heart Attack: पटना में राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक! विशेष विमान से जाएंगे जयपुर

Edited By Geeta, Updated: 20 Jan, 2025 06:14 PM

vasudev devnani heart attack rajasthan assembly speaker heart attack

Rajasthan Assembly Speaker Heart Attack: बिहार में दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में शामिल होने आए राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पटना में...

Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani Heart Attack: बिहार में दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में शामिल होने आए राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पटना में दिल का दौरा पड़ने से तबीयत बिगड़ गई, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में कोई गंभीर बात नहीं निकली है। शाम को एंजियोग्राफी होगी, जिसके बाद और स्थिति स्पष्ट होगी।

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार का विमान भेजा

जानकारी के मुताबिक, सीटी स्कैन में हृदय की रक्त धमनियों में अधिक कैलशिफिकेशन की बात आई थी। जो कि दर्द की वजह हो सकता है, लेकिन कोई गंभीर बात सामने नहीं आई है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार का विमान भेजा है। इससे वह वापस राजस्थान जा रहे हैं और आगे का इलाज वहीं कराएंगे।

 

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जताई चिंता

वहीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ने पर कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चिंता जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि, राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री वासुदेव देवनानी जी के अस्वस्थ होने की सूचना अत्यंत दु:खद है। मैं, ईश्वर से आदरणीय अध्यक्ष जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व सकुशलता की प्रार्थना करना हूं।

 

राजस्थान के अजमेर नॉर्थ से बीजेपी विधायक हैं वासुदेव देवनानी

बता दें कि, वासुदेव देवनानी भारतीय जनता पार्टी से राजस्थान के अजमेर नॉर्थ से विधायक हैं. देवनानी पहले सिंधी हैं जिन्हें राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है। वे पटना में 19 जनवरी से चल रहे अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में शामिल होने पटना पहुंचे थे। पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष एवं सचिव पटना पहुंचे हैं। बता दें कि, 1982 के बाद इस सम्मेलन को बिहार में आयोजित किया जा रहा है। आखिरी बार जब बिहार में ये कार्यक्रम हुआ था तब कांग्रेस के राधा नंदन झा विधानसभा के अध्यक्ष थे।

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!