खुशखबरीः बिहार-झारखंड जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें LIST

Edited By Nitika, Updated: 17 Mar, 2022 03:22 PM

railways running special train for passengers

होली के पावन पर्व पर बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिन लोगों को त्योहारी सीजन के चलते टिकट नहीं मिल पया है, उन लोगों के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

 

पटनाः होली के पावन पर्व पर बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिन लोगों को त्योहारी सीजन के चलते टिकट नहीं मिल पया है, उन लोगों के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं अब यात्रीगण बिना देरी के उन ट्रेनों में टिकट करवाकर अपने परिवार के साथ होली का आनंद उठा सकते हैं।

04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार ट्रेन 19 मार्च से मंगलवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन का संचालन रात 12 बजकर 30 मिनट पर आनंद विहार से होगा। अगले दिन रात को 8 बजकर 30 मिनट पर सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 13 मार्च से 20 मार्च तक बुधवार और शनिवार को संचालित होगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद , मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनिया हावा, नरकटियागंज और रक्‍सौल स्टेशनों पर होगा।

वहीं, 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार ट्रेन का संचालन 21 मार्च से सोमवार और गुरुवार को होगा। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 11 बजकर 10 मिनट पर चलकर अगले दिन 11 बजकर 30 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 11 मार्च से 22 मार्च तक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और एस. बख्तियारपुर स्‍टेशनों पर होगा।

बता दें कि 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार ट्रेन 22 तारीख को मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी। साथ ही अगले दिन दोपहर बाद 2 बजकर 50 मिनट पर जयनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 12 से 23 मार्च को बुधवार और शनिवार तक चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में रुकेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!