Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 01:07 PM

Bihar Crime News: बिहार के औरंगाबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नहर से एक 14 साल की लड़की का शव बरामद हुआ। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक,...
Bihar Crime News: बिहार के औरंगाबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नहर से एक 14 साल की लड़की का शव बरामद हुआ। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के दाउदनगर स्थित मौलाबाग पटना मेन कैनाल नहर का है। मृतका की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के तेंदुआ हरकेश निवासी सोनाली कुमारी (14 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की 15 अगस्त को डिहरा स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में गई हुई थी, जहां झंडा फहराने का कार्यक्रम था। इसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं लौटी। जब लड़की घर पर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। वहीं, शनिवार की सुबह कुछ लोग नहर किनारे घूम रहे थे। उन्होंने लड़की का शव नहर में तैरता हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि झंडा फहराने के बाद लड़की वापस घर लौट रही थी, तभी एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ने उसके साथ मारपीट की। बच्ची किसी तरह भागकर अपने जान बचाने लगी। वह नहर में कैसी गिरी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।