Edited By Ramanjot, Updated: 01 Apr, 2025 05:37 PM

दरअसल, घायल युवक की पहचान राघोपुर पंचायत के गद्दी वार्ड 12 निवासी मो. कुदरत (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने आया था। इस दौरान वह झूले में रील बनाने लगा। रील बनाते-बनाते युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह...
सुपौलः बिहार के सुपौल जिले में सोमवार शाम एक मेले में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां युवर को झूले पर रील बनाना भारी पड़ गया। दरअसल, रील बनाने के दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह 50 फीट से सीधे नीचे आ गिरा। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। झूले से नीचे गिरने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोस्तों के साथ मेला घूमने आया था कुदरत
दरअसल, घायल युवक की पहचान राघोपुर पंचायत के गद्दी वार्ड 12 निवासी मो. कुदरत (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने आया था। इस दौरान वह झूले में रील बनाने लगा। रील बनाते-बनाते युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सुपौल रेफर कर दिया।
वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि झूले में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे।