Edited By Ramanjot, Updated: 09 Feb, 2025 12:36 PM
![unfit and sick policemen will soon be discharged from bihar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_34_339795085biharpolice-ll.jpg)
Bihar Police: एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह स्वास्थ्य संबंधी अयोग्य पुलिसकर्मी को चिन्हित करें आवश्यक प्रक्रिया के तहत उन्हें सेवानिवृत्त करने की कार्रवाई शुरू करें। अब बिहार पुलिस में वही रहेंगे, जो...
Bihar Police: बिहार में पुलिसकर्मियों के लिए अब शारीरिक और मानसिक रूप से फिट (Fitness) रहना जरूरी हो गया है। फिटनेस में कमी आने पर पुलिस कर्मियों को जबरन रिटायर (Retire) कर दिया जा सकता है। इसे लेकर एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। पुलिस मुख्यालय ने असाध्य रोग से पीड़ित या फिजिकल तौर पर अनफिट पुलिसकर्मियों की लिस्ट मांगी है।
पुलिस कर्मियों को जबरन किया जाएगा रिटायर ।। Bihar Police News
एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह स्वास्थ्य संबंधी अयोग्य पुलिसकर्मी को चिन्हित करें आवश्यक प्रक्रिया के तहत उन्हें सेवानिवृत्त करने की कार्रवाई शुरू करें। अब बिहार पुलिस में वही रहेंगे, जो फिजिकली फिट है। यानी कि फिटनेस में कमी आने पर पुलिस कर्मियों को जबरन रिटायर कर दिया जा सकता है। इस आदेश का आधार 1978 के पुलिस नियम 809 को बनाया गया है।
नौकरी के लिए फिटनेस जरूरी
इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय के द्वारा यह भी आदेश दिया गया है कि जिले में हर महीने आयोजित होने वाली पुलिस सभा में सभी पुलिसकर्मियों को यह जानकारी दी जाएगी की फिटनेस उनकी नौकरी के लिए जरूरी है। एसपी और एसपीएस सुनिश्चित करेंगे कि हर पुलिसकर्मी को फिट रहने के लिए जागरूक किया जाए।