Edited By Ramanjot, Updated: 09 Mar, 2025 12:03 PM

Champions Trophy IND vs NZ: मिली जानकारी के अनुसार, फाइनल मैच को लेकर अंडरवर्ल्ड नेटवर्क के जरिए सट्टेबाजी हो रही है। इसमें दाऊद इब्राहिम के D कंपनी के शामिल होने की भी आशंका जताई गई है। खबर है कि दिल्ली समेत भारत के कई बुकीज दुबई से सट्टेबाजी का...
Champions Trophy IND vs NZ: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला Champions Trophy Final) होना है। इस मैच से पहले सट्टेबाज़ी का बाजार भी गर्म है। दुनिया भर के बड़े सट्टेबाजों की नजर इस मैच पर है। खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इस फाइनल मैच पर 5,000 करोड़ रुपये तक का सट्टा लगा है। सूत्रों के मुताबिक, भारत अंतरराष्ट्रीय बुकीज की पसंसीदा टीम बताई जा रही है।
D कंपनी का भी कनेक्शन!
मिली जानकारी के अनुसार, फाइनल मैच को लेकर अंडरवर्ल्ड नेटवर्क के जरिए सट्टेबाजी हो रही है। इसमें दाऊद इब्राहिम के D कंपनी के शामिल होने की भी आशंका जताई गई है। खबर है कि दिल्ली समेत भारत के कई बुकीज दुबई से सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क चला रहे हैं। वहीं दिल्ली से अब तक 5 बड़े बुकीज गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इन्हें गिरफ्तार किया है।
दुबई से जुड़े सट्टेबाजी के तार
भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर सट्टा लगाते हुए परवीन कोचर और संजय कुमार नाम के दो बुकी पकड़े गए थे। इनके पास से लैपटॉप और फोन जब्त किए। वहीं दिल्ली से तीन आरोपी मनीष साहनी, योगेश कुकरेजा और सूरज पकड़े गए। ये सभी दुबई के बुकी गैंग से जुड़े हुए थे। इनके पास से करीब 22 लाख कैश बरामद हुए। वहीं पूछताछ के दौरान सट्टेबाजी के तार दिल्ली-एनसीआर से लेकर सीधे दुबई तक जुड़े होने खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पूरा नेटवर्क दुबई से नियंत्रित होता है।