Nitish Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, BJP कोटे से इन 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Feb, 2025 06:10 PM

nitish cabinet expansion nitish cabinet expanded

Nitish Cabinet Expansion: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने बुधवार को इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को ध्यान में रखकर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोटे से सात विधायकों को...

Nitish Cabinet Expansion: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumarने बुधवार को इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को ध्यान में रखकर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोटे से सात विधायकों को मंत्री बनाया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने बुधवार को यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar), विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary), मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

  • कृष्ण कुमार उर्फ मंटू(कुर्मी) भाजपा
  • संजय सरावगी ( वैश्य ) भाजपा
  • सुनील कुमार (कुशवाहा) भाजपा
  • जीवेश मिश्रा ( भूमिहार) भाजपा
  • राजू कुमार सिंह (राजपूत) भाजपा
  • मोतीलाला प्रसाद( तेली) भाजपा
  • विजय कुमार मंडल(केवट) भाजपा

हम बेहतर काम करके दिखाएंगे- मंत्री कृष्ण कुमार
मंत्री पद की शपथ लेने वालों में दरभंगा नगर से विधायक संजय सरावगी, बिहारशरीफ से डॉ. सुनील कुमार, दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीवेश मिश्रा, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से विधायक राजू कुमार सिंह, सीतामढ़ी के रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद, अररिया के सिकटी से विधायक विजय कुमार मंडल और अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं। वहीं, बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर बिहार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा, "युवाओं पर भरोसा किया गया है और युवाओं के पास क्षमता होती है हम उस क्षमता का पूरा उपयोग करेंगे और हम बेहतर काम करके दिखाएंगे।"

इधर, बिहार के मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा, "... आज जरूर क्षेत्रीय जनता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही होगी कि हमारा विधायक मंत्री बना है... मुझे अंदर से बहुत खुशी है लेकिन इसी के साथ जवाबदेही की भी चिंता सता रही है... विपक्षियों का सूपड़ा साफ हो जाएगा... हम पहले से ही बोल रहे हैं कि इस बार NDA 200 पार होगी और विपक्ष 40 से नीचे ही रहेगा। बता दें कि बीजेपी ने इस कैबिनेट विस्तार के जरिए जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश की है। इस बार कैबिनेट में राजपूत, भूमिहार, वैश्य, कुर्मी, कुशवाहा और अति पिछड़ी जातियों (OBC & EBC Representation in Bihar BJP Cabinet) को प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसका मकसद आगामी चुनावों में भाजपा के जनाधार को मजबूत करना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!