उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ IIT-ISM धनबाद के दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा, 1,917 शोधार्थियों और छात्रों को देंगे डिग्री

Edited By Khushi, Updated: 02 Dec, 2023 11:27 AM

vice president jagdeep dhankhar will participate in the convocation

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को झारखंड का दौरा करेंगे और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-भारतीय खनि विद्यापीठ (आईआईटी-आईएसएम) धनबाद के 46वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 Dhanbad: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को झारखंड का दौरा करेंगे और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-भारतीय खनि विद्यापीठ (आईआईटी-आईएसएम) धनबाद के 46वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

संस्थान के एक अधिकारी ने बीते शुक्रवार को यह जानकारी दी। संस्थान के उप निदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर की शाम को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति संस्थान के कुल 1,917 शोधार्थियों और छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे। आईआईटी-आईएसएम के अधिकारी ने कहा कि 2021-22 बैच के बीटेक इंजीनियरिंग छात्र को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

यह पुरस्कार उस छात्र को दिया जा रहा है, जो जेईई एडवांस में उत्तीर्ण हुआ है और उसके पास उच्चतम संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत (सीजीपीए) और समग्र ग्रेड प्वाइंट औसत (ओजीपीए) है। इसके अलावा 43 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 15 को रजत और 19 को प्रायोजित पदक दिए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!