Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 11:18 AM
बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के जर्जर भवन की दीवार गिरने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल के जर्जर भवन को तोड़ा जा रहा था। इस दौरान...
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के जर्जर भवन की दीवार गिरने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल के जर्जर भवन को तोड़ा जा रहा था। इस दौरान उसके ईंट और कंक्रीट की खरीदारी करने के लिए लोग जुटे हुए थे। इस दौरान अचानक भवन की दीवार गिर गई। इस घटना में दो लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया मृतकों की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के तुरुक पट्टी गांव निवासी निकेश गुप्ता (28) और बसडिला गांव निवासी ट्रैक्टर चालक संतोष साह (26) के रूप में की गई है। घायल अरमान अली को इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अरमान अली की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।