बैंक से 50 हजार से अधिक रकम निकालने पर आपको घर तक छोड़ेगी पुलिस, बिहार के इस जिले में शुरू हुई अनोखी पहल

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Jan, 2025 03:03 PM

police will provide security if you withdraw more than 50000 rupees from bank

दरअसल, बगहा पुलिस जिला के एसपी सुशांत सरोज ने इस संदर्भ में बैंक शाखा प्रबंधकों और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में बैंक से बड़ी रकम निकालने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया। बैठक में तय किया गया कि 50,000 रुपए से अधिक...

Bihar Police: अब अगर आप बैंक से पचास हजार से अधिक रुपए निकालने जा रहे हैं तो पुलिस आपको सुरक्षा देगी ताकि आपके साथ लूट जैसी कोई वारदात न हो। यह अनोखी पहल बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की पुलिस ने शुरू की है। यह कदम राज्य में हो रही लूट की घटनाओं को देखते हुए उठाया गया है। 

एसपी ने बैंक प्रबंधकों और पुलिस अफसरों के साथ की बैठक
दरअसल, बगहा पुलिस जिला के एसपी सुशांत सरोज ने इस संदर्भ में बैंक शाखा प्रबंधकों और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में बैंक से बड़ी रकम निकालने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया। बैठक में तय किया गया कि 50,000 रुपए से अधिक की निकासी करने वाले ग्राहकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी ताकि किसी भी लूट की वारदात से बचा जा सके। 

पूरी तरह अलर्ट मोड में पुलिस
एसपी सरोज ने बैठक में बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि वे हर बड़ी निकासी की सूचना स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष को दें। इसके बाद पुलिस उस ग्राहक को सुरक्षा प्रदान करते हुए घर तक पहुंचाएगी। एसपी ने आगे कहा कि लुटेरों द्वारा खासकर सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालकों और फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों को निशाना बनाया जाता है, इसलिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!