ACAD क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में पटना की श्रद्धा श्री ने मारी बाजी, ओम कुमार झा, धीरेंद्र त्रिपाठी और हरीश कामत भी बने विजेता

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Aug, 2025 11:12 PM

acad crossword july 2025 winners

:प्रतिष्ठित A Clue A Day (ACAD) क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के जुलाई संस्करण के परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं।

पटना:प्रतिष्ठित A Clue A Day (ACAD) क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के जुलाई संस्करण के परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं। श्रद्धा श्री (सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना - ACAD), ओम कुमार झा (एनआईटी मणिपुर - ACAD Plus), धीरेंद्र त्रिपाठी (अहमदाबाद - ACAD Senior) और हरीश कामत (बेंगलुरु - ACAD Global) ने अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम स्थान हासिल किया है।

ACAD राष्ट्रीय विजेता

  • प्रथम स्थान: श्रद्धा श्री, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना
  • द्वितीय स्थान: डॉन बॉस्को अकादमी, पटना
  • तृतीय स्थान: सप्तक गुप्ता, पटना

ACAD Plus राष्ट्रीय विजेता

  • प्रथम स्थान: ओम कुमार झा, एनआईटी मणिपुर
  • द्वितीय स्थान: शिवम झा, एसडीडीएनजी सरकारी उच्च विद्यालय, अररिया
  • तृतीय स्थान: भार्गव विनायक, आईआईएम रोहतक

ACAD सीनियर राष्ट्रीय विजेता

  • प्रथम स्थान: धीरेंद्र त्रिपाठी, अहमदाबाद
  • द्वितीय स्थान: आर नागेंद्र प्रसाद, बेंगलुरु
  • तृतीय स्थान: केके राव, हैदराबाद

ACAD ग्लोबल विजेता

  • प्रथम स्थान: हरीश कामत, बेंगलुरु
  • द्वितीय स्थान: समीत कल्लियानपुर, सिकंदराबाद
  • तृतीय स्थान: रामकी कृष्णन, चेन्नई

बौद्धिक क्षमता को चुनौती देने वाली ACAD प्रतियोगिता भारत और विदेशों से प्रतिभागियों का लगातार बढ़ता और विविध समूह आकर्षित कर रही है। प्रतिदिन नए क्लू और मासिक लीडरबोर्ड के माध्यम से यह प्रतियोगिता स्कूली छात्रों, कॉलेज विद्यार्थियों, कार्यरत पेशेवरों और क्रॉसवर्ड प्रेमियों में विश्लेषणात्मक सोच और भाषाई कौशल को बढ़ावा देती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!