बिहार की मंत्री के भाई रवि कुमार पिन्नू ने किया आत्मसर्मपण, पुलिस ने 3 ठिकानों पर चिपकाया था नोटिस

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jan, 2025 06:51 PM

bihar minister s brother ravi kumar pinnu surrendered

पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने बताया कि पिछले शनिवार को महना गनी निवासी शिवपूजन महतो ने एक आवेदन मुफस्सिल थाना में दिया था कि हथियार के बल पर रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने उसे जबरन गाड़ी पर बिठाकर अपने होटल पुष्पांजलि होटल में लाकर पूर्व से तैयार जमीन के...

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी से एक दिहाड़ी मजदूर का अपहरण कर उससे जबरन जमीन लिखवाने और फिर मुक्त करने के मामले में मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार पिन्नू ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने बताया कि पिछले शनिवार को महना गनी निवासी शिवपूजन महतो ने एक आवेदन मुफस्सिल थाना में दिया था कि हथियार के बल पर रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने उसे जबरन गाड़ी पर बिठाकर अपने होटल पुष्पांजलि होटल में लाकर पूर्व से तैयार जमीन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर अंगूठे का निशान ले लिया था और फिर उसे जीडी गोयनका स्कूल के पास ले जाकर छोड़ दिया था। डा. सुमन ने बताया कि इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में पुलिस लगातार पिन्नू के संभावित ठिकाने पर छापामारी कर रही थी, लेकिन वह फरार पाया गया। इसी बीच अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि उसने जिस हथियार का उपयोग किया वह उसकी पत्नी श्रद्धा के नाम पर है। परिणामस्वरुप श्रद्धा का भी नाम अप्राथमिकी अभियुक्त के रुप में जोड़ा गया।

डा. सुमन ने बताया कि जीडीगोयनका स्कूल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की गई। इसमें डीबीआर को जब्त किया गया। इधर पुलिस दबिश के कारण पिन्नू बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने आया था, लेकिन पुलिसिया चूक के कारण वह न्यायालय परिसर से गायब हो गया। उन्होंने बताया पिन्नू के ठिकानों पर लगाातार छापामारी की जा रही थी। शुक्रवार को जानकारी मिली कि वह नेपाल भाग गया है। इसके बाद नेपाल के परसा पुलिस अधीक्षक से भी वार्ता कर उसके संभावित ठिकानों छापामारी हुई थी। शुक्रवार को न्यायालय से इश्तेहार प्राप्त किया गया। न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार को शनिवार को पुलिस की टीम ने पिन्नू के तीन ठिकानों पारिवारिक आवास, पुष्पांजलि होटल एवं जीडीगोयनका स्कूल पर चस्पाया गया। इसी बीच करीब एक बजे पिन्नू पुलिस कार्यालय पहुंचा, जहां गेट से अंदर आते हीं उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। अब पुलिस उसकी पत्नी के नाम से जारी हथियार के लाइसेंस को रद्द कराने की कार्रवाई करेंगी।        

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!