अवैध लॉटरी के कारोबार पर पुलिस व STF की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 गिरफ्तार

Edited By Harman, Updated: 15 Jan, 2025 11:21 AM

big action by police and stf on illegal lottery business

बिहार में लॉटरी की खरीद-बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित तो है लेकिन इसकी छपाई बड़े पैमाने पर जरूर होती है और इसका खुलासा तब हुआ जब रोहतास जिला पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने आज एक साथ जिले में माफियाओं के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

रोहतास: बिहार में लॉटरी की खरीद-बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित तो है लेकिन इसकी छपाई बड़े पैमाने पर जरूर होती है और इसका खुलासा तब हुआ जब रोहतास जिला पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने आज एक साथ जिले में माफियाओं के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।


लॉटरी की प्रिंटिंग करने वाली बड़ी मशीनें भारी मात्रा में बरामद

रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सटीक इनपुट के आधार पर मंगलवार को जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद-सरैया में एक राइस मिल और डेहरी ऑन सोन थाना क्षेत्र के बारह पत्थर और मोहन बिगहा में जिला पुलिस और पटना से आई एसटीएफ की टीम ने दोपहर एक साथ छापेमारी की। पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने खुर्माबाद-सरैया में गजानंद राइस मिल परिसर स्थित दो मंजिला भवन में छापेमारी की। इस कारर्वाई में लॉटरी की प्रिंटिंग करने वाली बड़ी संख्या में बड़ी मशीनें, 200 से अधिक काटर्न छपी हुई लॉटरी, कई लैपटॉप और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बरामद लॉटरी पर नगालैंड और सिक्किम एवं अन्य राज्यों के नाम छपे हैं। 
 

लॉटरी की छपाई कर अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता

माना जा रहा है कि इस परिसर में बड़े पैमाने पर लॉटरी की छपाई होती है और अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है। वहीं, अभी तक इस गोरखधंधा के सरगना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके अलावा डिहरी के बारह पत्थर में अवैध तरीके से लॉटरी कारोबार की सूचना पटना एसटीएफ टीम को कुछ दिन पहले मिली थी। पटना से एसटीएफ की टीम सोमवार को ही डिहरी पहुंच गई थी और कारर्वाई से पहले छापेमारी वाले स्थल की पूरी जानकारी ले ली थी। 
 

छापेमारी के दौरान पांच गिरफ्तार

बता दें कि एसटीएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ मंगलवार को दिन के 12 बजे एक साथ बारह पत्थर के दो और शहर के मोहन बिगहा स्थित एक ठिकाने पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की। करीब चार घंटे तक चली छापेमारी में पूजा मिक्सिंग लैब संचालक राजेश गुप्ता के मकान से भारी पैमाने पर लॉटरी टिकट, एक बंद आलमीरा और कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बरामद हुए हैं। साथ ही राजेश गुप्ता के घर से रिशु कुमार, खीरू कुमार और शिवम कुमार को हिरासत में लिया गया है जबकि बारह पत्थर में ही ओमप्रकाश पासवान के घर पर छापेमारी की गई, जहां बड़े पैमाने पर लाटरी टिकट बरामद हुआ। ओमप्रकाश पासवान के घर में बड़े अलमीरा को भी पुलिस टीम ने तोड़ा। ओमप्रकाश पासवान एवं उसके पुत्र सोनू कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उसके घर से भारी मात्रा में लॉटरी के टिकट व अन्य आपत्तिजनक सामान, लैपटॉप एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किये हैं। 

इसके अलावा मोहन बिगहा स्थित एक घर में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। हालांकि वहां से क्या बरामदगी हुई उसकी पूरी जानकारी पुलिस टीम द्वारा नहीं दी गई है। एक साथ लॉटरी मामले को लेकर बड़े पैमाने पर की गई छापेमारी को लेकर पुलिस मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी में लगी है। 
 

    

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!