Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jan, 2025 10:43 AM
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और आम आदमी पार्टी में मौसेरे भाई वाला रिश्ता बताते हुए आरोप लगाया कि जैसे राजद और लालू परिवार ने बिहार को लूटा, उसी तरह आम आदमी...
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और आम आदमी पार्टी में मौसेरे भाई वाला रिश्ता बताते हुए आरोप लगाया कि जैसे राजद और लालू परिवार ने बिहार को लूटा, उसी तरह आम आदमी पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा है और अब लुटेरों का परिवार बिहार को गाली देने वाले लुटेरों का बचाव कर रहा है।
'केजरीवाल के बयान की निंदा करने के बजाए राजद उसका बचाव कर रहा'
चौधरी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में बसे बिहार-उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को फर्जी वोटर बता कर उनकी तुलना रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों से करना दो प्रदेशों का अपमान है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के शर्मनाक बयान की निंदा करने के बजाए राजद उसका बचाव कर रहा है। उप मुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि केजरीवाल पहले भी बिहार के लोगों से अपनी नफरत जाहिर कर चुके हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल ने कभी दिल्ली की गंदगी के लिए बिहारियों को बदनाम किया, तो कभी मुफ्तखोर बताया। उन्होंने याद दिलाया कि केजरीवाल ने ही यह शर्मनाक बयान दिया था कि बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट कटा कर दिल्ली आ जाते हैं और पांच लाख का फ्री इलाज करा कर चले जाते हैं। वे बताएं कि क्या दिल्ली पर बिहार के लोगों का कोई हक नहीं है? क्या यह राज्य भारत का हिस्सा नहीं है?
"केजरीवाल भी लालू की तरह जमानत पर हैं"
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कट्टर ईमानदार की छवि भुनाकर चुनाव जीतने वाले केजरीवाल ने सत्ता मिलते ही अन्ना हजारे की जगह लालू प्रसाद को अपना हीरो बना लिया और मोहल्ला क्लीनिक से लेकर शराब घोटालों तक पैसे बनाते रहे। केजरीवाल भी लालू की तरह जमानत पर हैं और रोबोट सीएम से सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी महिला को सत्ता में बैठाकर कोई पावर नहीं देना और सरकार की मुख्य घोषणाएं पार्टी के संयोजक का स्वयं करना लोकतंत्र का उपहास है।