Edited By Harman, Updated: 12 Jan, 2025 10:22 AM
बिहार में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। साइबर ठगों नए-नए तरीकों के साथ लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से आया है जहां निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के लिए “ग्राहक शुल्क” के रूप में मोटी रकम का झांसा देकर युवकों को...
Cyber Crime in Bihar: बिहार में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। साइबर ठगों नए-नए तरीकों के साथ लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से आया है जहां निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के लिए “ग्राहक शुल्क” के रूप में मोटी रकम का झांसा देकर युवकों को ठगने के आरोप में तीन साइबर जालसाजों को शनिवार को गिरफ्तार किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रिंस राज, भोला कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है तथा तीनों के एक बड़े गिरोह का हिस्सा होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। नवादा के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इमरान परवेज ने कहा, “साइबर पुलिस थाने को मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया गया और तीन लोगों-प्रिंस राज, भोला कुमार और राहुल कुमार-को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के लिए ‘ग्राहक शुल्क' के रूप में मोटी रकम का वादा करके युवकों को लुभाते थे। आरोपी नादरीगंज थाना क्षेत्र के तहत कौरा गांव से इस गिरोह का संचालन कर रहे थे।”
अधिकारी के मुताबिक, जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपी, जिन पर साइबर जालसाजों के एक गिरोह का हिस्सा होने का संदेह है, सोशल मीडिया मंच पर विज्ञापन पोस्ट करते थे, जिसमें निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के बदले में ‘ग्राहक शुल्क' के रूप में मोटी रकम की पेशकश की जाती थी। उन्होंने कहा, “आरोपी ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस' वेबसाइट चला रहे थे, जिसके जरिये वे संभावित ग्राहकों को लुभाते थे। वे ग्राहकों को नि:संतान महिलाओं को गर्भवती करने के बदले 5-10 लाख रुपये की पेशकश करते थे। गर्भधारण की कोशिश असफल होने की स्थिति में भी ग्राहकों को 50,000 रुपये देने का वादा किया जाता था।”
अधिकारी के अनुसार, “शुरुआत में, वे फंसे हुए लोगों (संभावित ग्राहकों) के पैन और आधार कार्ड विवरण एकत्र करते थे। बाद में, वे पंजीकरण और होटल बुकिंग के नाम पर उनसे पैसा इकट्ठा करते थे।” उन्होंने बताया कि आरोपी कम उम्र के पुरुषों को लक्षित करते थे और एक बार झांसे में फंसने के बाद उन्हें बदनाम करने की धमकी देते हुए उनसे पैसे ऐंठते थे। अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।