बिहार में शिक्षा ऋण (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना) के लिए 300 करोड़ की तीसरी किस्त स्वीकृत:सम्राट चौधरी

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Aug, 2025 09:45 PM

bihar student credit card scheme 2025

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड, पटना को 300 करोड़ रुपये की तृतीय किस्त शिक्षा ऋण के रूप में स्वीकृत की गई है।

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड, पटना को 300 करोड़ रुपये की तृतीय किस्त शिक्षा ऋण के रूप में स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यह राशि निगम को कर्ज और जरूरी शुरुआती खर्चों के लिए दी गई है।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि इस योजना के तहत निगम के माध्यम से अधिकतम 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण 4% साधारण ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए ब्याज दर मात्र 1% निर्धारित की गई है। ऋण वापसी की प्रक्रिया मोराटोरियम अवधि यानि कोर्स समाप्ति के एक वर्ष या रोजगार मिलने के छह माह तक के बाद शुरू होती है। 2 लाख रुपये तक के ऋण को अधिकतम 60 किस्तों में जबकि उससे ऊपर के ऋण को 84 किस्तों में चुकाया जा सकेगा। वहीं समय से पहले ऋण चुकाने पर 0.25% की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार युवाओं और बेरोजगारों के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार नें करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और करीब 39 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है। जबकि अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को सशक्त बनाने के लिए निगम को अबतक 900 करोड़ की स्वीकृत प्रदान की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!