Edited By Ramanjot, Updated: 31 Jul, 2025 06:24 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक के पास आयोजित समारोह में कुल ₹574.16 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक के पास आयोजित समारोह में कुल ₹574.16 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। ये योजनाएं प्रगति यात्रा के दौरान 5 जनवरी को की गई घोषणाओं का हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट अनावरण कर जिले के विभिन्न इलाकों में रोड, ब्रिज और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्यों की शुरुआत की।
16.87 किलोमीटर लंबा बाइपास और ROB, शहर को मिलेगी जाम से राहत
मुजफ्फरपुर बाइपास पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। यह परियोजना ₹250 करोड़ की लागत से 16.87 किमी लंबी बनाई जा रही है। ROB को छोड़कर बाकी कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके पूरा होते ही शहर की ट्रैफिक समस्या में बड़ी राहत मिलेगी।

सड़क निर्माण व चौड़ीकरण की ये प्रमुख योजनाएं हुईं शामिल
- ₹167.68 करोड़ की लागत से माड़ीपुर पावर हाउस चौक पर ROB निर्माण
- ₹120.93 करोड़ की लागत से चंदवारा पुल तक सड़क निर्माण (फेज-2)
- ₹44.76 करोड़ की लागत से चांदनी चौक से रामदयालु नगर तक सड़क चौड़ीकरण
- ₹89.77 करोड़ की लागत से चांदनी चौक से बखरी पथ का उन्नयन
- ₹52.56 करोड़ की लागत से शिवहर-मीनापुर-कांटी पथ का मजबूतीकरण
- ₹74.18 करोड़ की लागत से रघई घाट पथ का चौड़ीकरण
- ₹24.28 करोड़ की लागत से भट्टगामा मधुरपट्टी घाट पर RCC पुल निर्माण

जन संवाद में नीतीश ने सुनी लाभार्थियों की बात, योजनाओं के लिए मिला आभार
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने की घोषणा के लिए ग्रामीण उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों ने पेंशन बढ़ाकर ₹1100/माह करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा।

आशा कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों को मिला बड़ा तोहफा
कार्यक्रम में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रोत्साहन राशि में तीन गुना बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों के मासिक भत्ते में 1.5 गुना वृद्धि के लिए भी धन्यवाद दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आप सभी की भूमिका ग्रामीण विकास में अहम है, सरकार हमेशा आपके साथ है।”

जीविका दीदियों को मिला प्रोत्साहन, 107 करोड़ के चेक किए प्रदान
मुख्यमंत्री ने मौके पर 5642 स्वयं सहायता समूहों को ₹105 करोड़ और 201 समूहों को ₹2.11 करोड़ का सांकेतिक चेक सौंपा। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी योजनाओं से जीवनस्तर सुधरा है और वे अब आत्मनिर्भर हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “2006 में जब हमने जीविका की शुरुआत की, तब राज्य में समूह न के बराबर थे। आज ये महिलाएं पूरे बिहार की ताकत हैं।”