Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Feb, 2024 02:00 PM
#BiharNews #MuzaffarpurNews #FemaleSDO #femaleSDOMahimakumarisuddendeath
मुजफ्फरपुर के जल संसाधन विभाग की मैकेनिकल डिवीजन की सहायक अभियंता महिमा कुमारी की अचानक मौत होने से हड़ंकप मच गया। महिला इंजीनियर महिमा कुमारी की आयु महज 25 साल थी। महिमा...
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के जल संसाधन विभाग की मैकेनिकल डिवीजन की सहायक अभियंता महिमा कुमारी की अचानक मौत होने से हड़ंकप मच गया। महिला इंजीनियर महिमा कुमारी की आयु महज 25 साल थी। महिमा कुमारी सदर थाना क्षेत्र के अतरदह प्रजापति नगर मोहल्ले में रहती थी। महिमा कुमारी का शव उनके कमरे में मिला है।