Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Dec, 2024 02:34 PM
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें आज घोषित कर दी हैं। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज दोपहर एक बजे वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया। छात्र बोर्ड की...
Bihar Board Date Sheet 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें आज घोषित कर दी हैं। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज दोपहर एक बजे वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया।
इस लिंक से करें चेक
छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 15 फरवरी को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक चलेंगी। वहीं, दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक चलेगी।
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फ़रवरी से शुरू हो रहा और 15 फरवरी 2025 तक चलेगा। मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। मार्च अथवा अप्रैल के दौरान परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद सप्लीमेंट्री तथा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मई से जून के दौरान सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगा। राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा।