Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Dec, 2024 02:34 PM
स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलांग फ्लाइट की तकनीकी खराबी के कारण सोमवार सुबह पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG 2950) दिल्ली से शिलॉन्ग जा रही थी तभी अचानक पायलट का...
पटना: स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलॉन्ग फ्लाइट की तकनीकी खराबी के कारण सोमवार सुबह पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG 2950) दिल्ली से शिलॉन्ग जा रही थी तभी अचानक पायलट का विंडशील्ड टूट गया। इसके बाद तुरंत पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है।
पटना हवाई अड्डे के निदेशक अंचल प्रकाश ने कहा, "स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलॉन्ग फ्लाइट को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे इसे यहां जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।'' अंचल प्रकाश ने बताया कि विमान सोमवार को सुबह 8.52 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया तथा यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य लैंडिंग थी और यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।