Edited By Ramanjot, Updated: 07 Feb, 2025 11:51 AM
![body of man who had gone to examination center to pick up sister found](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_51_084829639crime-ll.jpg)
Bihar Crime: मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के खास परसौनी गांव के सूरज कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सूरज बुधवार दोपहर अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए गोपालगंज लाया था। बहन को परीक्षा केंद्र छोड़कर वह घर वापस लौट गया। परीक्षा...
Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां अपनी बहन को लेने परीक्षा केंद्र गए युवक का शव बरामद हुआ है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के खास परसौनी गांव के सूरज कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सूरज बुधवार दोपहर अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए गोपालगंज लाया था। बहन को परीक्षा केंद्र छोड़कर वह घर वापस लौट गया। परीक्षा खत्म होने के बाद जब वह फिर बहन को लेने परीक्षा केंद्र के लिए निकला तो वहां तक नहीं पहुंचा। देर रात तक न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। काफी खोजबीन के बाद उसका शव काबिलासपुर में मिला।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि किसी ने सूरज को फोन करके बुलाया था और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। उधर, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लगता है कि यह सड़क हादसा हो सकता है। हालांकि, मामले की जांच चल रही है।