Edited By Geeta, Updated: 04 Feb, 2025 06:41 PM
Bihar Weather Forecast: बिहार(Bihar) में फरवरी महीने के शुरूआत में ठंड (Cold) से लोगों तो राहत मिलने लगी है। लेकिन अनुमान है कि, अगले 4 दिनों के दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) में बढ़ोतरी हो सकती है।
Bihar Weather Forecast: बिहार(Bihar) में फरवरी महीने के शुरूआत में ठंड से लोगों तो राहत मिलने लगी है। लेकिन अनुमान है कि, अगले 4 दिनों के दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) में बढ़ोतरी हो सकती है। ये हम नहीं खुद आइएमडी का लेटेस्ट अपडेट (IMD Latest Update) बता रहा है। आइएमडी पटना के अनुसार, 96 घंटे बाद बिहार में कई जगहों पर तापमान(Temperature) गिरावट दर्ज की जा सकती है।
बिहार में मौसम बदलेगा अपना मिजाज
आइएमडी पटना के लेटेस्ट अपडेट (IMD Patna Latest Update) के अनुसार, कुछ जिलों में सुबह के वक्त कोहरा नजर आने की संभावना है। ज्यादातर जिलों में सुबह 10 बजे के बाद धूप खिल जाएगी। विभाग ने बताया कि, एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 8 जनवरी को सक्रिय होगा। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से मौसम फिर से करवट ले सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बिहार में बारिश की संभावना नहीं है। कुछ जिलों में हल्की पछुआ हवा चलने का भी अनुमान है।
कैसा रहा आज का तापमान?
आज यानी 4 फरवरी 2025 को बिहार के कुछ जिलों में सुबह कोहरा (Fog in Bihar) देखने को मिला। लेकिन दिन में धूप खिली रही (Sunny Day) और मौसम सुहावना बना रहा।