Edited By Nitika, Updated: 11 Sep, 2020 12:57 PM

बिहार से दिल्ली तक बस का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पटना से दिल्ली तक के लिए बसों का परिचालन शुरू हो गया है। इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बुकिंग की सेवा भी उपलब्ध है।
पटनाः बिहार से दिल्ली तक बस का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पटना से दिल्ली तक के लिए बसों का परिचालन शुरू हो गया है। इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बुकिंग की सेवा भी उपलब्ध है।
जानिए कितना होगा बसों का किराया
पटना के बांकीपुर बस स्टैंड से दिल्ली के लिए 2 बसें चली हैं। सीटर बस सुबह 11 बजे और स्लीपर बस दोपहर 1 बजे खुलेगी। सीटर बस का किराया 1650 रुपए और स्लीपर में 1900 रुपए हैं। ये बसें लगभग 20 घंटे में दिल्ली पहुंचाएगी। दिल्ली जाने वाली बसें मुजफ्फरपुर, गोपालगंज होते हुए गोरखपुर से आगरा, लखनऊ होते हुए दिल्ली जाएगी।
इस एप के द्वारा होगी ऑनलाइन बुकिंग
वहीं बांकीपुर बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि चलो एप और रेड बस मोबाइल एप्लिकेशन से सीटों की ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है। यात्रियों को उतारने के बाद और चढ़ाने से पहले बसों को सेनेटाइज किया जाएगा। साथ ही बिना मास्क के बसों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
बता दें कि झारखंड के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा 10 बसों का परिचालन किया जाता है। झारखंड के लिए बस सेवा की शुरुआत होने से बहुत लोगों को सहूलियत होगी। इसके अतिरिक्त लोग पटना से रांची और जमशेदपुर आसानी से पहुंच सकेंगे।