Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Dec, 2025 04:57 PM

Buxar Rape News: बिहार के बक्सर जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया...
Buxar Rape News: बिहार के बक्सर जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार है।
जानकारी के मुताबिक, घटना नगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय पीड़िता अपने प्रेमी से मिलने शहर के कृष्णा नगर कॉलोनी गई हुई थी, तभी प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद वे सभी फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता किसी तरह वह वहां से निकलकर घर पहुंची और परिवार को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर टाउन थाना पहुंचे, जहां केस दर्ज कराया गया।
इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।